• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया सीमा क्षेत्र में बर्बादी का मंजर। ब्राउन शुगर के दलदल में डूबती जा रही युवा पीढ़ी, पुलिस ने की सहयोग की अपील।

विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

जिस युवा पीढ़ी के बल पर भारत को आर्थिक महाशक्ति मिल सकती है, वह आज नशे के दलदल में डूबती जा रही है। दरअसल इन दिनों किशनगंज जिले का सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया की युवा पीढ़ी में तेजी से नशे की लत फैल रही है। यह नशा शराब, गुटखा, खैनी, सिगरेट का नहीं, बल्कि ब्राउन शुगर का है। इस तरह नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है वहीं, इसे लेकर यहाँ के मुखिया सहित तमाम बुद्धिजीवियों ने भी चिंता जाहिर की है। इस नशे का सेवन करने वालों में 18 से 25 आयुवर्ग के युवको की संख्या सब से अधिक है।

भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा क्षेत्र के इस शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा नासूर बनता जा रहा है। नशे का बढ़ता जाल गलगलिया से शुरू होकर ठाकुरगंज पास के बंगाल चक्करमारी, सिंघीयाजोत, डेंगूजोत इलाके में पूरी तरह पैर पसार चुका है और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। करियर बनाने की उम्र में इस नशीले पदार्थ की ओर आकर्षित होकर कई युवा राह से भटक रहे हैं। ब्राउन शुगर के इस रैकेट्स का नेटवर्क तोड़ने में यहाँ की कोई भी एजेंसी कामयाब नही हो पा रही है। जबकि यह बात जग जाहिर है कि इस कारोबार का सेफ जोन गलगलिया बना हुआ है और इस कारोबार में कौन-कौन लोग संलिप्त हैं। सूत्रों की मानें तो इस कारोबार को करने के लिए कारोबारी ने कई ऐसे युवकों को रखा है जिनका काम बाइक से जाकर सेवन करने वालों एवं छोटे कारोबारियों को डिलीवरी देना है। युवक पहले नशे का शिकार होते हैं और बाद में नशे का सेवन के लिए पैसे ना होने से इस धंधे में लग जाते हैं। कई युवकों को नशे की खुराक नहीं मिलने के कारण विक्षिप्तो की तरह हरकत करते देखा गया है। इस नशे का सेवन करने वाले पैसे के लिए चोरी, छिनतई की राह भी अपना रहे हैं। जानकारी के अनुसार, ब्राउन शुगर तस्कर आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को चिन्हित कर उन्हें अपने साथ घुमाते-फिराते है। इसके बाद ब्राउन शुगर पीने की लत लगाकर उन्हें अपने चंगुल में फंसा लेते हैं। लत लगाने के बाद युवक तस्कर के पीछे-पीछे घुमने लगते है। गरीबी के कारण उसे फ्री में ब्राउन शुगर पीने के लिए दिया जाता है और इसके बदले में तस्कर उससे ब्राउन शुगर की पुड़िया होम डिलेवरी कराते है। वहीं युवक पुड़िया लेकर इधर से उधर मंडराते रहते हैं और एक बार कोई किशोर व युवा इनके संपर्क में आ गया तो वह अपने दोस्तों का भी संपर्क इन तस्करों से करा देता है, इससे ब्राउन शुगर पीने वालों की चेन बनती जा रही है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने बताया कि हम गलगलिया वासियों को इस पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है ताकि नशे के सोदागरों का नेटवर्क टूट सके नही तो वो दिन दूर नही जब यहाँ के हर घर का एक युवक इसका शिकार बनेगा और मौजूदा एक पूरी पीढ़ी को हम खो देंगे।

हालाँकि गलगलिया पुलिस की कार्रवाई में कई शराबियों व कारोबारियों को जेल भेजने की खबर से ही शराब पर  लगाम लगी है, लेकिन ब्राउन शुगर के कारोबारियों पर पुलिस की ओर से इसको रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। सीमा पर तैनात एसएसबी नशे के सोदागरो के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कई बार जाल बिछाई मगर उन्हें भी कामयाबी नही मिली। इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि इस तरह के लोगों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए सूचना देने की अपील की है ताकि, उनपर कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *