देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
जानकारी के अनुसार लगभग आठ वर्ष पूर्व आरोपी गिरफ्तार महिला के भाई की हत्या पंजाब प्रांत के लाडुबाल थाना क्षेत्र में हुई थी। उक्त हत्या मामले में बाँसबारी के सरवर सहित चार को आरोपी बनाया गया था। आरोपी सरवर के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। जो विगत दो माह पूर्व जमानत पर रिहा होकर बाँसबारी घर आने के बाद मृतक के परीजन द्वारा बाँसबारी हाट में जानलेवा हमला कर मारपीट कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जिसमे इलाजरत सरवर के पिता की शिकायत पर बहादुरगंज थाने में सात लोगों को मामले में अभियुक्त बनाकर कांड दर्ज किया गया था। अबतक इस मामले में पुलिस के द्वारा दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वही कांड में संलिप्त अन्य आरोपी अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जानकारी देते हुए इस संदर्भ में थानाध्यक्ष चितरंजन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित महिला कि पहचान मनसूबा बेगम पिता मो हुसैन बाँसबारी निवासी के रूप में हुई है। जिसे बहादुरगंज थाना कांड संख्या 161/22 धारा 341, 323, 324, 307, 34 आईपीसी के तहत जेल भेज दिया गया है। वहीं कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।