सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला की देखरेख में शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले और पीने वालों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दहिभात गांव के एक मकान से नेपाली ब्रांड की करनाली 104 बोतल शराब प्रशिक्षु दरोगा धनजी के नेतृत्व में जब्त किया।
लेकिन तस्कर घर छोड़कर फरार हो गया। प्रशिक्षु दरोगा ने बताया कि फरार तस्कर के विरुद्ध जगह-जगह तलाशी जारी है। लेकिन अभी तक शराब कारोबारी टेढ़ागाछ पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि कांड संख्या 44/10 प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
