सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
टोक्यो ओलंपिक:- टोक्यो ओलंपिक में महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में भारत की चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर से मेडल से चूक गई हैं। वो फाइनल राउंड में छठे नंबर पर रहीं, फाइऩल में उनका बेस्ट थ्रो 63.70 मीटर का रहा, जबकि अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया, उनका बेस्ट थ्रो 68.98 मीटर का रहा, जर्मनी की क्रिस्टन पुडनेज के नाम सिल्वर मेडल रहा, उनका बेस्ट स्कोर 66.86 मीटर रहा, क्यूबा की येमी परेज 65.72 मीटर की दूरी के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रही हैं। भले कमलप्रीत कौर मेडल नहीं जीत पाई लेकिन डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंचने वाली वो भारत की पहली महिला बन गई हैं।