Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देवर के प्यार में पागल पत्नी ने अपने ही पति की करवायी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार।

शशि कोशी रोक्का/ सारस न्यूज़, किशनगंज।

बीते मंगलवार 26 जुलाई को किशनगंज एम.जी.एम कर्मी की हत्या का किशनगंज पुलिस ने किया उद्भेदन पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर हथियार,चाकू,लोहे का फाईटर एवं उनके पास से 06 मोबाइल जप्त एवं 03 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार बताते चलें कि दिनांक- 26.07.2022 की देर संध्या सूचना मिली की एम.जी.एम. रोड में स्थित डॉ डी. कुमार वाली गली में एम.जी.एम अस्पताल में कार्यरत पलम्बर मिस्त्री पप्पू गुप्ता को अज्ञात अपराधकर्मियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया गया हैं। उक्त सूचना पर स्थानीय थाना तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर जॉच पड़ताल करने लगी उसी बीच एम.जी.एम में इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा पप्पू गुप्ता को मृत घोषित किया गया।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज लाया गया एवं पोस्टमार्टम पश्चात शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया तथा मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी के फर्दब्यान के आधार पर किशनगंज थाना कांड संख्या – 322/22 दिनांक -27.07.2022 धारा 302/34 एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एस.आई.टी का गठन करते हुए उक्त कांड का त्वरित उद्भेदन हेतु निर्देशित किया गया।गठित एस.आई.टी द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की पहचान की गई तथा उनकी गिरफ्तारी नवगछिया जिला के विभिन्न थाना के सहयोग से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधकर्मियों से पूछताछ के क्रम में एक देशी कट्टा,एक चाकू एक लोहे का फाइटर तथा उनके पास से 06 मोबाईल जप्त किया गया।अनुसंधान के क्रम में सर्वप्रथम मृतक के छोटे भाई राजुकुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई तो उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताये कि उन्हें अपनी भाभी प्रीति कुमारी से पिछले तीन – चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।पूछने पर बतायें कि इनकी बातचीत अपनी भाभी के साथ निरंतर मोबाइल के माध्यम से होती रहती थी तथा ये अकसर अपनी भाभी से मिलने के लिए किशनगंज आते जाते रहते थे।

जिसकी जानकारी मृतक को होने के पश्चात वह विरोध करने लगें। प्रीति कुमारी एम.जी.एम अस्पताल में बी.एस.सी नर्सिंग तीसरे साल की छात्रा थी।आगे बताये कि ये और इनकी भाभी कई बार भागकर शादी करने की योजना बनाये परंतु सफल नहीं होने पर इन दोनों ने षड्यंत्र कर नवगछिया के अपराधियों को एक लाख रूपये में तय कर पप्पू को रास्ते से हटाने की योजना बनायें जिसमें अग्रिम के तौरपर 20 हज़ार रूपये दिया गया।बाकि रूपये काम होने के पश्चात् देने की बताई थी बनायी योजना के अनुसार राजु गुप्ता नें एक भाड़े का स्कॉर्पियो नवगछिया से किया उक्त वाहन में चालक को छोड़कर पाँच अपराधी,जिसमें राजु गुप्ता , सुरजा कुमार पासवान के अतिरिक्त अन्य तीन अपराधी सवार थें।

ये सभी लोग नवगछिया से करीब 3-4 बजे चलकर संध्या करीब 8-9 बजे के बीच कॉलटेक्स चौक किशनगंज पहुँचकर राजु गुप्ता ने अपनी भाभी प्रीति से पप्पू गुप्ता के अस्पताल से आने का समय , पहने हुए कपड़े की पूर्ण जानकारी लेकर अपराधियों को दिया।अपराधकर्मी डॉ.डी.कुमार वाली गली में पूर्व से ही बताये हुए समय एवं स्थान पर घात लगाकर इन्तजार करने लगें.रात्रि करीब 10:30 बजे के बीच पप्पू गुप्ता अस्पताल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर जैसे ही डॉ.डी.कुमार वाली गली में पहुँचे वैसे ही पूर्व से घात लगाये अपराधकर्मियों ने उन्हें गोली एवं चाकु मारकर जख्मी कर दिया जख्मी अवस्था में ही पप्पू ने अपनी पत्नी को मोबाइल के माध्यम से गोली लगने की सूचना देते हुए अपने घर के तरफ भागे।

जख्मी होने के बावजूद उन्हें भागते देख अपराधकर्मियों ने पिछाकर पुनःउन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गये।स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी को एम.जी.एम.अस्पताल इलाज हेतु लाया गया,जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक डॉ एनामुल हक मेगनू के द्वारा गठित एस.आई.टी में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी,किशनगंज थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह,संजय कुमार, प्रभारी मद्यनिषेध कुणाल कुमार, सुमेश कुमार,राहुल कुमार, रूपाली कुमारी,संजय कुमार यादव,किशनगंज थाना। मनोष कुमार तकनोकी शाखा,प्रमोद कुमार बोबीगंज थाना इत्यादि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *