सारस न्यूज टीम, टेढांगाछ।
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धवेली पंचायत में कुल 14 वार्ड है। सभी वार्ड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना में संवेदक द्वारा आधा अधूरा कार्य व मनमानी तरीके से कार्य की गई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार की ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल जल योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रही है। प्रखंड टेढ़ागाछ के धवेली पंचायत के प्रत्येक वार्ड में घटिया कार्य करने के कारण सभी वार्ड में उपभोक्तओं को परेशानी हो रही है।
कही पाइप फटा हुआ है तो कही नल टूटा हुआ है। कही पानी आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अब तक कई गांव में नल-जल योजना के लाभ से वंचित है। खास कर धवेली पंचायत के वार्ड नंबर 09 पूरब टोला कमाती में 100 से 150 घरों में तो मुख्यमंत्री सात निश्चय नल-जल योजना का कनेक्शन तक नहीं लग पाया है। वह गांव पूरी तरह से वंचित है। वार्ड 9 के वार्ड सदस्य मो. साबीर आलम ने दूरभाष के माध्यम से संवेदक से बात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया लेकिन संवेदक द्वारा कहा जा रहा है कि एस्टीमेट में जितना पाइप था हम लोगों द्वारा कार्य कर दिया गया है।
जबिक कई वार्डों के घरों में कनेक्शन अब तक नहीं पहुंच पाया है। दर्जनों लोगों ने पीएचडी विभाग एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सुधि लेने की मांग की है। लोगों ने कहा कि संवेदक द्वारा आधे अधूरे कार्य कर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है लोगों ने जांच कराने की मांग की है।