Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी महकमा परिषद बोर्ड बनते ही पूरे महकमा में विकास कार्य हो जायेगा शुरू : सभाधिपति अरुण घोष।

सारस न्यूज़, नक्सलबाड़ी।

नक्सलबाड़ी: अभी तक सिलीगुड़ी महकमा परिषद का बोर्ड नहीं बना है । आगामी 11अगस्त को महकमा का बोर्ड बन जायेगा। अभी महकमा का बोर्ड प्रोसेसिंग में चल रहा है। महकमा का बोर्ड बनते ही महकमा का विकास कार्य होना शुरू हो जायेगा। उक्त बातें सोमवार को सिलिगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने सारस न्यूज से बातचीत में कहीं।

अरुण घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा के चारों प्रखंडों में विशेषकर मुख्य रुप से सड़कों, जल निकासी की व्यवस्था एवं सबके घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना है। उन्होंने कहा की जिस इलाके में पेयजल की टंकी लगाई गई है। उस इलाकों में भी जल्द ही पेयजलापूर्ति हो जाएगा। साथ ही व्यापारिक व किसानों की जो कुछ भी समस्या है उनका समाधान करना है।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार आने के बाद देश में अर्थव्यवस्था में सुस्ती और नौकरियों में कमी आयी है। केंद्र सरकार का ध्यान आर्थिक चुनौतियों से निपटने पर नहीं है। देश में सरकार ने जिस तरह का माहौल बना दिया, उसमें आर्थिक विकास संभव नहीं है। केंद्र की मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है और इस तरह के माहौल में आर्थिक विकास नहीं हो सकता। केंद्र सरकार को नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की तरह के मुद्दों पर ध्यान नहीं है। भाजपा सरकार जिस नीति से काम कर रही है और जिस तरह की माहौल उसने बना किया है, उसमें न तो नौकरियां पैदा हो सकती हैं न ही आर्थिक विकास हो सकता है। बेरोजगारी भाजपा की सरकार आने के बाद उच्च स्तर पर है। अर्थव्यवस्था की भी हालत खराब है। लाखों लोगों की आजीविका खतरे में है। नौकरियों से लगातार लोगों की छंटनी हो रही है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने की कोशिश नहीं कर रही। सरकार केवल बस आरएसएस के इशारे पर काम कर रही है।

वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। राज्य सरकार बंगाल की हर समस्या को लेकर हमेशा से तत्तपर है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने हमेशा से जनता के हित में कार्य करते आ रहे हैं । उन्होंने कहा दीदी ने अब तक बहुत सारी विकास के कार्य किये हैं। देश के विकासशील राज्यों में बंगाल का स्थान सबसे आगे है और यह काफी तेजी से विकसित हो रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *