टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के धप्पर टोला गाँव मे मुख्यमंत्री सड़क रतवा नदी की कटाव की चपेट में है। स्थानीय ग्रामीण शौकत आलम ने बताया कि इस सड़क के कट जाने से गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समय रहते अगर कटाव रोधक कार्य चालू करा दिया जाए तो संभवत सड़क को नदी से बचाया जा सकता है।स्थानिय ग्रामीणों ने जल निस्सरण विभाग से कटाव रोधक कार्य शुरू कराने की मांग की है। प्रखंड के कई पंचायत मे रतवा नदी का ताबड़तोड़ कटाव जारी है, वहीं प्रशासन बेखबर और मौन है। उक्त गाँव मे प्रवेश के लिये एक मात्र सड़क है और सड़क आज कटाव के मुहाने पर है। विगत दिनो बांस का रोल बना कर कटाव को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया परंतु कुछ ही क्षेत्रफल मे किया गया। आज नदी सड़क से काफी निकट आ गया है और कटाव जारी है, लेकिन ना तो प्रशासन हरकत मे है और ना ही कटावरोधक कार्य करने वाले ठेकेदार ग्रामीण काफी दहशत मे है। प्रशासन को चाहिऐ कि अविलंब कटाव रोधी कार्य कर सड़क एवं गाँव को बचाने का प्रयास किया जाये।
देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखण्ड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत के धप्पर टोला गाँव मे मुख्यमंत्री सड़क रतवा नदी की कटाव की चपेट में है। स्थानीय ग्रामीण शौकत आलम ने बताया कि इस सड़क के कट जाने से गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
समय रहते अगर कटाव रोधक कार्य चालू करा दिया जाए तो संभवत सड़क को नदी से बचाया जा सकता है।स्थानिय ग्रामीणों ने जल निस्सरण विभाग से कटाव रोधक कार्य शुरू कराने की मांग की है। प्रखंड के कई पंचायत मे रतवा नदी का ताबड़तोड़ कटाव जारी है, वहीं प्रशासन बेखबर और मौन है। उक्त गाँव मे प्रवेश के लिये एक मात्र सड़क है और सड़क आज कटाव के मुहाने पर है। विगत दिनो बांस का रोल बना कर कटाव को अवरुद्ध करने का प्रयास किया गया परंतु कुछ ही क्षेत्रफल मे किया गया। आज नदी सड़क से काफी निकट आ गया है और कटाव जारी है, लेकिन ना तो प्रशासन हरकत मे है और ना ही कटावरोधक कार्य करने वाले ठेकेदार ग्रामीण काफी दहशत मे है। प्रशासन को चाहिऐ कि अविलंब कटाव रोधी कार्य कर सड़क एवं गाँव को बचाने का प्रयास किया जाये।
Leave a Reply