सारस न्यूज, किशनगंज।
एनएच 27 से किशनगंज होकर जा रहे मवेशी लदे कंटेनर को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बस स्टैंड के समीप रोककर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मवेशियों से लदे कंटेनर को रुकवा कर इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी। सूचना पर सदर थाना के अवर निरीक्षक शहनवाज खान पुलिस बल के साथ मौक पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी कुछ समय बाद मौके पर पहुंचकर पकड़े गये मवेशी के बारे में आवश्यक जानकारी ली और मवेशी लदे कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया है।
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के अनुसार कंटेनर को फिलहाल थाना लाने का निर्देश दिया गया है। बताया कि मवेशियों को लेकर सबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने मवेशियों की जांच के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी को बुलाया है।
जप्त मवेशी कंटेनर के अंदर डबल डेकर बनाकर ऊपर नीचें तकरीबन छह दर्जन से अधिक मवेशियों को लादा गया था, और कंटेनर के अंदर मवेशियों के देख रेख हेतु जहानाबाद निवासी पांच युवक दानिस, आमिर, हसनैन, अकलाख व अताउर को रखा गया था। पुछ-ताछ में पांचो ने बताया कि अररिया से मवेशियों को कंटेनर मे लादकर इस्लामपुर के समीप किसी मीट फैक्ट्री में ले जाया जा रहा था। वहीं कंटेनर के अंदर पशु क्रूरता अधिनियम को ताक पर रखकर मवेशियों को लादा गया था। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु ने बताया कि स्वयं से कोई भी वाहन रोकना अपराध की श्रेणी में आता है। आम पब्लिक को गाड़ी रुकवाने का अधिकार नहीं है।अगर किसी को कोई समस्या है तो वे पुलिस व प्रशासन को सूचना दें, पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।