Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

हर घर तिरंगा के सफल आयोजन को ले एसएसबी ने स्कूली बच्चों के साथ साईकिल रैली निकाल लोगों को किया जागरूक।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

19वीं वाहिनी एसएसबी ठाकुरगंज के जवानों ने ठाकुरगंज उच्च विद्यालय के छात्रों के साथ मंगलवार को हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान के तहत नगर क्षेत्र में साईकिल रैली निकाली। सर्वप्रथम 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मधुकर अमिताभ द्वारा झण्डा दिखाकर साईकिल रैली की विधिवत शुरुआत की। कमांडेंट मधुकर अमिताभ के नेतृत्व व अगुवाई में स्कूली बच्चों ने साईकिल में तिरंगे को बांधकर एसएसबी जवानों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साईकिल रैली में भाग लिया। उक्त साईकिल रैली बटालियन मुख्यालय से शुरू होकर जिलेबियामोर, ब्लॉक रोड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार आदि प्रमुख स्थलों से होते हुए करीब 06 किमी की दूरी तय कर वापस बटालियन मुख्यालय पहुंची। साईकिल रैली के दौरान आमलोगों को तिरंगा फहराने के तौर तरीकों से अवगत कराया और लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने की अपील की।

कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा आयोजन को ले भारतीय ध्वज संहिता 2002 की मुख्य विशेषताओं के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। रैली के दौरान उन्होंने लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा आदर और सम्मान के साथ फहराने की अपील की। वहीं साईकिल रैली के दौरान सभी ने भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारे लगाते हुये रैली में जोश के साथ भाग लिया। लोगों से 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने और साथ ही साथ उसकी मर्यादा को बरकरार रखने की भी अपील की गई। साइकिल रैली में करीब 400 बच्चों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था।
साइकिल रैली में उप कमांडेंट रवीकान्त द्विवेदी, सहायक कमांडेंट जय प्रकाश कुमार, निरीक्षक शंकर कुमार मण्डल, उप निरीक्षक दिनकर मिश्रा के साथ  एसएसबी जवान व स्कूली बच्चे शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *