Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में नल जल योजना में करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद भी धरातल पर फ्लॉप,प्रमुख कैसर रजा।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सात निश्चय योजना के तहत निर्मित हर घर नल जल योजना विफल है। प्रखंड प्रमुख कैसर रजा ने कहा कि सरकार की टीम प्रोजेक्ट नल जल योजना जिसमें करोड़ों रुपए खर्च हो जाने के बावजूद भी धरातल पर फ्लॉप साबित होकर रह गई है। सरकारी अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा पंचायत में हर घर नल जल का योजना में सरकारी राशि की लूट खसौट एवं बंदरबांट करने में कोई कसर बाकी नहीं रखा गया है।करोड़ों रुपए पानी की तरह बहने के बावजूद भी इसका सीधा लाभ आमजन को नहीं मिल रहा है।

टेढ़ागाछ प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी कर्मी के द्वारा लूट खसोट संस्कृति के कारण यह योजना धरातल पर दम तोड़ रही हैं। किसी भी पंचायतों के में सिर्फ दिखाने के लिए इसका उद्घाटन किया गया या चालू किया गया है। स्थिति ऐसी है कि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। कई पंचायतों के घरों तक में तो अभी तक पानी का कनेक्शन भी नहीं लगा है तो कई जगहों पर कनेक्शन ही अधूरा है।विभागीय संचिका के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में इस योजना के मद में करोड़ों की निकासी भी कर ली गई है।

आपको बता दे की इस योजना को लेकर सरकार ने कई तरह के विभागीय फरमान भी अधिकारी को जारी किए हैं लेकिन स्थिति जस की तस ही रह गई है। सरकार के द्वारा दिए गए फरमान में साफ कहा गया था कि हर हाल में जलापूर्ति हर घर तक सुनिश्चित किया जाए। बावजूद इसके धरातल पर यह सिर्फ शोभा की वस्तु तो कहीं सपना बनकर रह गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *