देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, टेढ़ागाछ/किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड के बीआरसी भवन स्थित टेढ़ागाछ प्रखंड के सभी संगठनों के शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिक्षकों की समस्यायों को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मोबिन अख्तर उमंग के तरफ से किया गया। उक्त विचार गोष्ठी में विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं तथा स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, पुरानी पैंशन योजना का लाभ, राज्य कर्मी का दर्जा, स्थानांतरण एवं नव नियुक्त शिक्षकों सहित समस्त पुराने शिक्षकों के तरह नियमित भूगतान जैसे मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। जिसमें जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिक्षक संगठनों के तरफ से मांग की गई कि सरकार के विविध नियमावालियों के आलोक में अब तक इन समस्याओं का निराकरण समय पर हो जाना था।
किन्तु जिला शिक्षा विभाग के उदासीनता के कारण इन समस्याओं का आज तक निदान नहीं किया गया । जिससे शिक्षक शिक्षा विभाग के कार्य शैली से असंतुष्ट हैं। सभी शिक्षक संगठनों के शिक्षक प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए एक स्वर में उपरोक्त सभी मामलों का यथाशीघ्र समाधान करने का विभाग से आग्रह किया गया। अन्यथा की स्थिति में व्यापक आंदोलन करने की प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से चेतावनी दी गई है।
उक्त विचार गोष्ठी में परिवर्तन कारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिल कोषाध्यक्ष नादिर आलम, अध्यक्ष आबू नसर, सचिव जेम्स मारुति, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मोबिन अख्तर उमंग, सचिव प्रजापति सिन्हा,राजू साह, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शहनवाज अख्तर उपाध्यक्ष शुशील बसाक, सचिव राजेश पाण्डेय, टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष मेराज आलम, सचिव जकी अनवर, शिक्षक कैशर आलम,सरवर आलम, बेबी कुमारी,उत्तम कुमार सिन्हा, आदि दर्जनों शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।