सारस न्यूज़, छपरा।
बिहार में जहलीरी शराब से मौत का सिलसिला जारी है। ताजा मामला बिहार के छपरा जिले की है। छपरा जिले के परसा और मकेर में दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है। जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। इस बड़ी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है, और मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लोगों की कैसे मौत हुई है। हालंकि लोगों का कहना है कि शराब पीने से दोनों की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद अचानक दोनों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी। दरअसल मौत किस कारण से हुई इसकी पुष्टि नही हुई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
