सारस न्यूज टीम, किशनगंज/ठाकुरगंज।
किशनगंज मे एक प्रतिनिधि जिले में दस्त से होने वाले शिशु-मृत्यु को शून्य स्तर तक लाने के उद्देश्य से जिले में 15 जुलाई से 13 अगस्त तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसी क्रम गुरुवार को जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के बैरागीझाड़ मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चो को दस्त से मुक्ति हेतु बच्चों को नियमित हाथ की धुलाई करना सिखाया गया उपस्थित यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक एजाज अंसारी ने बताया की हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है। जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के करण होती है। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से आपके शरीर में जाती हैं।
और बीमारियों को जन्म देती हैं। बताया कई लोग आज भी हाथ की धुलाई के प्रति जागरूक नहीं हैं। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया की बचपन में स्कूल में सिखाया जाना आवश्यक है कि खाना खाने के पहले हाथ धोना चाहिए। इसके अलावा साफ-सफाई से जुड़ी बहुत सी बातें बताई जाती थी।
धीरे-धीरे यह बातें हमारी अच्छी आदतों में शामिल हो गई, लेकिन कई लोग आज भी इनके प्रति जागरूक नहीं हैं। हाथ धुलाई कार्यक्रम का उद्देश्य इसी जागरूकता को समाज तक पहुंचाना है। सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में हाथ धोने से होने वाले लाभ एवं न धोने से होने वाले नुकसान को बताने के लिए विभिन्न आयोजन किया जाना चाहिए । आंगनबाड़ी एवं सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन के पूर्व बच्चों को हाथ धोने के प्रति जागरुक किया जाता है।