Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम पर विशेष सतर्कता व निगरानी। जुलूस धारी को अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलने का आदेश। पूर्णिया प्रशासन ने किया अफवाह की सूचना तुरंत देने की अपील।

सारस न्यूज़, पूर्णिया।

मोहर्रम पर विशेष सतर्कता व निगरानी के लिए पूर्णिया प्रशासन मुस्तैद। जुलूस धारी को अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलने का आदेश। एप्रशाशन ने किया अफवाह की सूचना तुरंत देने की अपील।

इस वर्ष मोहर्रम के अवसर पर विशेष सतर्कता व निगरानी की आवश्यकता बताई गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किया है। इसमें सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी निगरानी व अफवाह फैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करने को कहा गया है। जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रुप से मुहर्रम त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा स्थानीय अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

जुलूस व अखाड़ा के दौरान जुलूस धारी अस्त्र-शस्त्र लेकर नहीं चलेंगे। जुलूस किस समय किस स्थान से शुरू होगा, उसका रूट किन-किन मार्गों से होगा, यह बताना होगा। जुलूस अनुज्ञप्ति में शामिल होने वाले समुदाय के कम से कम 10 तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों 20 का संपर्क नंबर एवं पूर्व पता के साथ सूची देनी होगी। पूर्व में घटित घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। धारा 113 (दप्रसं) के अंतर्गत गिरफ्तारी, वारंट तथा 107 की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

किसी प्रकार की अफवाह फैलाने की सूचना यहाँ दें –
SDO सदर – 94731 91360
SDPO सदर – 9431800049
SDO धमदाहा – 9473191363
SDPO धमदाहा – 9431800047
SDO बायसी – 9473191362
SDPO बायसी – 9431800048
SDO बनमनखी – 9473191361
SDPO बनमनखी – 9431800046

जुलूस की संख्या एवं रूट का भौतिक सत्यापन हर हालत में करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ समुदाय के साथ शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करें। अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई का निर्देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *