सारस न्यूज, किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माली टोला व बाभनटोली गांव स्थित कनकई नदी के कटाव के जद में आने से ग्रामीणों की रातों की नींद छिन चुकी है। जिसको देखते हुए जल निस्सरण विभाग के टीमों द्वारा माली टोला गांव का स्थलीय निरीक्षण किया गया। और तेजी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए फल्ड फाईटींग का काम तुरंत शुरू किया गया। जिससे कटाव पीड़ित परिवारों में खुशी का माहौल है। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि तौसीफ आलम एवं मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफदर अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के एवं आपदा प्रबंधन सचिव बिहार सरकार पटना के आदेश पर गांव को बचाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बताते चलें कि ग्रामीणों द्वारा आग्रह किया गया था कि 300 प्रार्कोपाईल सेट की आवश्यकता है। ग्रामीणों के आग्रह को देखते हुए कटाव रोधी कार्य शुरू कर दिया गया है। मिट्टी की बोरी और प्रार्कोपाईल द्वारा कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है। वहीं कटाव रोधी कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने जल निस्सरण विभाग से मजबूत कराने की मांग की है। कटाव स्थल पर प्रार्कोपाईल लग जाने से मालीटोला बाभनटोली गांव को कटाव से बचाया जा सकता है।
