सारस न्यूज टीम, पोठिया।
शिुक्रवार को पोठिया थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संजय कुमार राम के नेतृत्व में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजित शांति समिति बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष संजय कुमार राम व बीडीओ छाया कुमारी ने सांयुक्त रूप से किया। थाना अध्यक्ष श्री राम ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि यहां वर्षो से सभी समुदाय के लोग पर्व त्योहारों साथ में मिल जुलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाते रहे हैं।