खनन विभाग लावारिश हालत में गलगलिया स्थित ढीमंगच्छ में चेंगा घाट पर जब्त बेडमिशाली एवं बालू का ऑक्शन करेगी। खनन निरीक्षक उमाशंकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर भंडारण कर रखे गए एक लाख सीएफटी बेडमिशाली एवं 600 सीएफटी बालू 26 जुलाई को जब्त किया गया था।
गलगलिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया जा चुका है। जल्द ही जब्त सामानों का ऑक्शन कर प्राप्त राशि विभाग के खजाने में जमा किया जाएगा। इधर जिले में अन्य जगहों पर भी अवैध बालू खनन जारी है। जानकारी अनुसार बंगल से भारी मात्रा में बालूमाफियों के द्वारा जिले में बालू लागकर अवैध तरीके खरीद बिक्री करने में लगे हुए हैं।
सारस न्यूज टीम, गलगलिया।
खनन विभाग लावारिश हालत में गलगलिया स्थित ढीमंगच्छ में चेंगा घाट पर जब्त बेडमिशाली एवं बालू का ऑक्शन करेगी। खनन निरीक्षक उमाशंकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना पर भंडारण कर रखे गए एक लाख सीएफटी बेडमिशाली एवं 600 सीएफटी बालू 26 जुलाई को जब्त किया गया था।
गलगलिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया जा चुका है। जल्द ही जब्त सामानों का ऑक्शन कर प्राप्त राशि विभाग के खजाने में जमा किया जाएगा। इधर जिले में अन्य जगहों पर भी अवैध बालू खनन जारी है। जानकारी अनुसार बंगल से भारी मात्रा में बालूमाफियों के द्वारा जिले में बालू लागकर अवैध तरीके खरीद बिक्री करने में लगे हुए हैं।
Leave a Reply