• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोहर्रम को लेकर रचना भवन में नागरिक एकता मंच के साथ शांति समिति की बैठक, जुलूस में मशाल पर रहेगी रोक, पुलिस रहेंगे तैनात।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

आगामी मोहर्रम को लेकर रचना भवन में नागरिक एकता मंच के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक एसडीएम अमिताभ गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें नागरिक एकता मंच के सदस्य व शहर के कई प्रबुद्ध लोग शामिल हुए। जहां वक्ताओं ने कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी एवं सुझावों से अवगत कराया। एसडीएम ने कहा कि मोहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस बार मोहर्रम जुलूस में किसी प्रकार की मशाल पर रोक है।

पर्व में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गलत व भ्रामक बातें कही जाती है। यदि कुछ ऐसा सुनें तो अविलंव इसकी जानकारी प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ग्रुप चलाने वाले अपने ग्रुप को लॉक रखें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम सभी प्रमुख चौक चौराक चौराहों पर किया गया है। वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि जुलूस में सादे लिवास में पुलिस तैनात रहेगी। रूट चार्ट के अनुसार जुलूस निकलवाया जाएगा। कमेटी के सदस्य वोलेंटियर्स कार्ड बनाएंगे। जिससे प्रशासन मदद ले सकेगी।

पुलिस की क्यू आर टी टीम अलर्ट रहेगी। बैठक में बीडीओ परवेज आलम, थानाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह सहित पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, रेड क्रॉस सचिव मिक्की साह, शाहिद रब्बानी, शमसुज्जमां उर्फ पप्पू, मनीष जालान, देवेन यादव, शहाबुल अख्तर, धनंजय जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *