सारस न्यूज, पटना।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है इस से सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। वहीं प्रतिरोध मार्च में जुटी भीड़ को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों का समर्थन आप साफ साफ देख सकते हैं।