डाक बम सेवा समिति बीबीगंज के तरफ से चौथा सोमवारी के शुभ अवसर पर बीबीगंज से अवरखा कटोरिया के लिए सेवादल के रूप में रवाना हुए। बताते चलें कि टेढ़ागाछ उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह, डाॅ. बम सेवा समिति को झंडा दिखाकर रवाना किए।
उन्होंने कहा कि सेवा में लगने वाला सामग्री के रूप में श्रद्धालुओं के तरफ से ठंडा पानी, गर्म पानी, लेमनटी चाय, ड्राई फ्रुट, केला, सेब, आवश्यक दवा एवं दर्द नाशक टेबलेट, विक्स स्प्रे, बाम से मालिश, ठंडा तेल, पेड़ा, इत्यादि जरुरी समानों को डाक बमों के सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया। डाक बम सेवा समिति को बीबीगंज में प्रखंड उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह ने स्वागत किया। बीबीगंज बाजार से टीम को अबरखा कटोरिया के लिए रवाना किए।
बोला बम के जयकारे के साथ हर हर महादेव के साथ पुरा इलाका गुंजायमान हो उठा। सेवा समिति के रूप परमात्मा साह, रितेश साह, सुधीर साह, धर्मवीर साह, धीरज साह, भूपेंद्र यादव, पंकज यादव, जयंत कुमार दास, राज कुमार कर्मकार, रिन्टु कर्मकार, पवन मंडल, मुकेश महतो, बबूल शर्मा, अशोक कर्मकार, तरुण कर्मका, डॉ. अरविंद यादव, गंगाधर मंडल, लोटन बसाक, शंभू कर्मकार, विमल कर्मकार, आदि प्रस्थान किए।
सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।
डाक बम सेवा समिति बीबीगंज के तरफ से चौथा सोमवारी के शुभ अवसर पर बीबीगंज से अवरखा कटोरिया के लिए सेवादल के रूप में रवाना हुए। बताते चलें कि टेढ़ागाछ उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह, डाॅ. बम सेवा समिति को झंडा दिखाकर रवाना किए।
उन्होंने कहा कि सेवा में लगने वाला सामग्री के रूप में श्रद्धालुओं के तरफ से ठंडा पानी, गर्म पानी, लेमनटी चाय, ड्राई फ्रुट, केला, सेब, आवश्यक दवा एवं दर्द नाशक टेबलेट, विक्स स्प्रे, बाम से मालिश, ठंडा तेल, पेड़ा, इत्यादि जरुरी समानों को डाक बमों के सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया। डाक बम सेवा समिति को बीबीगंज में प्रखंड उप प्रमुख महात्मा प्रसाद साह ने स्वागत किया। बीबीगंज बाजार से टीम को अबरखा कटोरिया के लिए रवाना किए।
बोला बम के जयकारे के साथ हर हर महादेव के साथ पुरा इलाका गुंजायमान हो उठा। सेवा समिति के रूप परमात्मा साह, रितेश साह, सुधीर साह, धर्मवीर साह, धीरज साह, भूपेंद्र यादव, पंकज यादव, जयंत कुमार दास, राज कुमार कर्मकार, रिन्टु कर्मकार, पवन मंडल, मुकेश महतो, बबूल शर्मा, अशोक कर्मकार, तरुण कर्मका, डॉ. अरविंद यादव, गंगाधर मंडल, लोटन बसाक, शंभू कर्मकार, विमल कर्मकार, आदि प्रस्थान किए।
Leave a Reply