सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
मोहर्रम के अवसर पर सोमवार को बहादुरगंज स्थित बाबा अहद शाह वारसी के मजार पर चादरपोशी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बाबा वारसी के मजार पर चादरपोशी की और मन्नतें मांगी। चादरपोशी के साथ-साथ लोगों ने चढ़ावा भी चढ़ाया। साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल है बाबा अहद शाह वारसी का यह मजार, जहां हर समुदाय के लोग पहुंचकर चादर चढ़ाते हैं और मन्नते मांगते है। मन्नत पूरी होने पर दोबारा लोग उपहार चढ़ाते हैं। वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत क्षेत्र के लोग यहां श्रद्धा और विश्वास के साथ आकर माथा टेकते हैं।
जहां लोगों की मुराद पूरी होती है। इस अवसर पर यहां पूरे दिन मेला लगा रहा, जहां विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी। मेले में महिला व बच्चों की तादात खासी देखी गई। जहां मेले में लगे दुकानदारों की चांदी कटी। मजार पर चादरपोशी कार्यक्रम व मेला का आयोजन स्थानीय मजार कमिटी के अध्यक्ष मोहसिन आलम, सचिव अतीक अनवर, सदस्य मो. शाद आरफीन अंजुम उर्फ पप्पू, रेहान आलम, तकी अनवर, सारिक अंजुम, लाड बाबू, मुजम्मिल राही, मुनाजिर आलम, नैयर आलम, असीर अहमद सहित अन्य लोगों ने किया। मोहर्रम के अवसर प्रखंड के गांवों में अखाड़ा पार्टियों ने गाजे बाजे के साथ लाठी भाजे व करतब करते नजर आये।