सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज में पौधरोपण किया गया। बुधवार को गायत्री परिवार एवं वन विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यक्रम आयोजित था। इस दौरान आंवला, आम, महोगनी, हरे बहेरा एवं महुआ के पौधे भी लगाए गए। साथ ही सभी शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं ने मिलकर पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी, कुंदन कुमार, विजय कुमार, विद्यालय के सभी शिक्षक, गायत्री परिवार के आंदोलन प्रभारी राकेश कुमार, वन कर्मी अनिल कुमार, सुशील कुमार सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थी।