
सारस न्यूज, इस्लामपुर (उत्तर दिनाजपुर)।
भाई-बहन के पवित्र प्रेम और सुरक्षा से जुड़े रक्षाबंण्धन का त्योहार इस्लामपुर ट्रैफिक पुलिस ने आम जनों के साथ उत्साह के साथ मनाया। ट्रैफिक पुलिस ने राखी बांधकार लोगों को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। राहगीरों को राखी बांध और मिठाई खिलाकर यातायात नियमों के पालन का आग्रह किया।
इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान हाथों में तरह-तरह की यातायात संबंधित सुरक्षा संदेश की तख्तियां लिए इस्लामपुर बस टर्मिनस पर खड़े भी नजर आए। ट्रैफिक पुलिस की महिला कर्मियों ने हेलमेट न पहनने वालों के हाथों में राखी बांधी और मिठाई खिलाकर अपने व परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने की सलाह दी।
एक महिला आरक्षी ने जब ऐसे ही एक बाइक सवार को राखी बांधी तो युवक बाइक से उतरकर सामने की दुकान से चॉकलेट खरीद लाया और महिला कर्मी को गिफ्ट किया। आम लोगों ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है।
बाइक सवारों ने ट्रैफिक पुलिस के कार्य को खूब सराहा। एक राहगीर ने बताया कि मैं सड़क से गुजर रहा था उस वक्त ट्रैफिक पुलिस की महिला कर्मी ने उन्हें रोक कर हाथ पर राखी बांधी और मुझे हेलमेट पहनने की सलाह दी। इसके लिए उनका धन्यवाद किया और ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा संदेश देने के तरीके की जीभर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि वह हमेशा हेलमेट पहनते हैं। लेकिन आज वह जल्दी में हेलमेट नहीं पहन पाएं। अगले दिन से हेलमेट पहनना कभी नहीं भूलेंगे। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वह घर से गुजर रहा था तभी ट्रैफिक पुलिस ने रुककर उसके हाथों पर राखी बांधी। उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशनुमा अनुभव रहा। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस की पहल की सराहना की।