• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

GATE Exam की फ्री में तैयारी करेंगे स्टूडेंट्स; IIT मद्रास देगी कोचिंग, जानें डिटेल्स।

सारस न्यूज, बिहार/पटना।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आईआईटी मद्रास का नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा की तैयारी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर रहा है। इस पोर्टल को NPTEL पोर्टल के तौर पर जाना जाएगा गेट एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स Gate.nptel.ac.in पोर्टल पर जा सकते हैं। इस पोर्टल को गेट एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स की मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।NPTEL GATE पोर्टल पर सभी स्टूडेंट्स आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

NPTEL GATE पोर्टल पर स्टूडेंट्स के लिए वीडियो सॉल्यूशन होंगे। इसके अलावा गेट के सिलेबस के साथ-साथ स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस टेस्ट और ऑनलाइन मदद भी दी जाएगी वीडियो सॉल्यूशन को बेहतर ढंग से डिजाइन किया गया है। जो बेसिक प्रोब्लम सॉल्विंग कॉन्सेप्ट के बारे में बताएगा गेट एग्जाम आईआईटी, आईआईएससी और अन्य टॉप कॉलेजों में मास्टर लेवल के कोर्सेज या पीएचडी में एडमिशन के लिए करवाया जाता है। एनपीटीईएल आईआईटी और आईआईएससी की एक संयुक्त पहल है जो मुफ्त ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज मुहैया कराती है।

सभी को एग्जाम की समान तैयारी का मिलेगा मौका

अगले साल 9 से 10 लाख स्टूडेंट्स गेट एग्जाम देने वाले हैं। ऐसे में तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये पोर्टल काफी मददगार होने वाला है। आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर प्रोफेसर वी कामाकोटी ने कहा गेट एग्जाम अंडरग्रेजुएट एजुकेशन के दौरान एक उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए ज्ञान को टेस्ट करता है। गेट एग्जाम में मिलने वाली सफलता से हायर एजुकेशन और रोजगार दोनों विकल्पों को खोलती है। एनपीटीईएल लोगों को गेट एग्जाम देने के लिए समान अवसर प्रदान करके उम्मीदवारों को तैयारी करने और एक समान अवसर प्रदान करने के लिए अपने कंटेट का लाभ उठा रहा है।

गेट प्रीपेरेशन पोर्टल के अनूठे पहलुओं पर रोशनी डालते हुए आईआईटी मद्रास के एनपीटीईएल कॉर्डिनेटर डॉ. रामकृष्ण पसुमार्थी ने कहा नपीटीईएल कोर्स चर्चा मंचों में कई स्टूडेंट्स पूछेंगे कि क्या कोर्स कंटेट गेट एग्जाम को पास करने के लिए पर्याप्त होगी स्टूडेंट्स गेट से जुड़े समस्याओँ को हल करने या गेट की तैयारी में कुछ सहायता प्रदान करेंगे गेट पोर्टल को IITM PALS द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *