विजय गुप्ता, सारस न्यूज, किशनगंज।
बीएसएफ 94 वीं बटालियन द्वारा कमांडेंट राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बटालियन मुख्यालय खगड़ा कैंप किशनगंज और बटालियन के सीमावर्ती इलाके में सीमा चौकी कर्जीगछ में एक जागरूकता रैली और सीमा चौकी बालाबाड़ी में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया इन कार्यक्रमों में विशाल जनसमूह ने जोश के साथ हिस्सा लिया।

जागरूकता रैली सीमा चौकी कर्जीगछ से शुरू होकर सीमावर्ती गांव सोलड़िगी, बड़ा क्वार्टर, सुभाष क्वार्टर से लेकर मुनियागछ विद्यालय प्रांगण तक निकाली गई। साइकिल रैली सीमावर्ती गांव अंबिकानगर, चोपरामारी, फोकिरानी से निकाली गई। इन जागरूकता रैलियों में गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों ने उत्साहपूर्ण तरीके से हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में 94 बटालियन बीएसएफ के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं 100 से अधिक जवान भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। बीएसएफ के अधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को हर घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया और सभी को अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने और अपने दिल में देशप्रेम की भावना को सर्वोच्च स्थान देने को प्रेरित किया।