देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
स्वतंत्रता दिवस एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर स्काउट/गाइड के बच्चों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अमृत महोत्सव के 75वां वर्षगांठ मनाने हेतु अपील की गई। जहां जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है।जिसके उपलक्ष्य में दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर झंडा फहराने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली डेमार्केट मातृ मंदिर भारत स्काउट गाइड कार्यालय से निकलकर बस स्टैंड के रास्ते कैलटेक्स चौक, गांधी चौक, सदर अस्पताल के रास्ते सुभाषपल्ली तक गयी।

जहां रैली के दौरान मुख्य रूप से जिला सचिव अबु रेहान, जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता, प्रशिक्षक देवाशीष चटर्जी एवं स्काउट गाइड के छात्र व छात्रा मौजूद रहे।