Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी के बालासन ब्रिज मरम्मती को ले 19 से 21 अगस्त तक रहेगा बंद, नौकाघाट कवाखाली मार्ग से सिलीगुड़ी में मिलेगा प्रवेश।

सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी। 

सिलिगुड़ी से पहले स्थित बालासन ब्रिज के कारण राहगीरों को होने वाली परेशानी कमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक समस्याएं सामने आती चली जा रही हैं। अब बालासन ब्रिज को मरम्मत के लिए 19 से लेकर 21 अगस्त तक पूर्ण तरीके से बंद किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि बालासन ब्रिज की मरम्मत के बाद इस पर से बेली ब्रिज को हटा दिया जाएगा, जिससे यातायात पूर्ण तरीके से सुगम हो जाएगा।

बताते चलें कि पिछले साल नवंबर महीने में तेज बारिश के चलते बालासन ब्रिज का एक खंभा करीब एक फीट नीचे धंस गया था। इसके बाद से इसकी मरम्मत की गई थी तथा ब्रिज के ऊपर बेली ब्रिज का ढांचा तैयार किया गया था।

इन दिनों बालासन ब्रिज पर लगने वाली जाम राहगीरों को रुलाने लगी है। खास तौर से स्कूल जाने व स्कूल से घर लौटने वाले बच्चों के लिए यह बुरे सपने की तरह है। ब्रिज से गुजरते समय में मन में बस एक बात चलती है कि रेड सिग्नल न मिल जाए। यदि एक बार रेड सिग्नल हो गया तो 10 से लेकर 15 मिनट तक की छुट्टी। धूप हो या बारिश सड़क के किनारे ग्रीन सिंग्गल के होने का इंतजार करना राहगीरों व स्कूल वाहन चालकों की लाचारी होती है।

वेदर ब्रिज के बारिश के पानी में बहने के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई है। वेदर ब्रिज के अस्तित्व में होने पर कम से कम छोटे वाहन उस पर से निकल जाते थे, लेकिन शुरुआती भारी बारिश में ही वेदर ब्रिज बह गया था। एक झटके में 60 लाख की लागत से बना ब्रिज यूं बह गया जैसे कोई मिट्टी का बांध हो। इसके बाद से ही पूरा भार बालासन ब्रिज पर आ गया है। बालासन ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से में बेली ब्रिज बनाए जाने के कारण सीमित संख्या में ही वाहनों को इस पर से होकर गुजरने की अनुमति है। ऐसी हालत में एक तरफ वाहनों को रोककर दूसरी ओर से वाहनों को पार कराया जाता है। एक तरफ से वाहन गुजर रहे होते हैं तो दूसरी ओर वाहनों की लंबी कतार लगी होती है।

स्थानीय लोग इस इंतजार में हैं कि जल्द से जल्द बालासन ब्रिज अपने पुराने दौर में लौट आए ताकि उन्हें ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिले। लेकिन इस बीच अचानक से बालासन ब्रिज के पूर्ण तरीके से बंद हो जाने से राहगीरों की मुश्किलें कुछ समय के लिए और बढ़ जाएंगी। बहरहाल, विकल्प के तौर पर नौकाघाट कवाखाली के जरिए सिलीगुड़ी शहर में प्रवेश पाया जा सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *