सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ कैंप पुलिस ने मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मालमा छत्तरगाछ कसाई टोला वार्ड नंबर 3 का है। जहां नाला के गंदे पानी को रास्ते में फेंकने को लेकर दो परिवारों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में कई लोग घायल हो गये।
जिसे स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल छतरगाछ भेजा गया। छतरगाछ पुलिस कैंप में लिखित शिकायत के बाद पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने कांड संख्या 81/22 दर्ज किया। छत्तरगाछ पुलिस ने छापेमारी कर नामजद आरोपी गुलज़ार (25) को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
