Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के रसिया पंचायत में समुदाय आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बुधवार को बिहार अग्निशमन सेवा, किशनगंज के बैनर तले आदर्श थाना ठाकुरगंज में पदस्थापित अग्निशमन दस्त्ता दल के कर्मियों द्वारा रसिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 केलाबाड़ी में अगलगी जैसी आपदा से बचाव हेतु समुदाय आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय वार्ड सदस्य महेंद्र लाल सिंह व ग्रामीणों के साथ मौजूद रहे। इस दौरान अग्निशमन दल के कर्मी सह अग्नि चालक जितेंद्र कुमार, गृह रक्षक मंगल किशोर राय एवं संतोष कुमार पासवान ने अगलगी जैसे आपदा से बचाव हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को जागरुक किया। कर्मियों ने बारी बारी से मॉक ड्रिल के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए गैस सिलेंडर में आग लगने पर किस तरह अपने घर व पड़ोसियों को अगलगी की घटना की संभावना से बचाव किया जा सके तथा थोड़ी सी सावधानी से अधिक मात्रा में जानमाल की क्षति को रोका जा सके, उसकी पुरी जानकारी अग्निशमन कर्मियों ने मॉक के माध्यम से स्थानीय लोगों को बताया।

इस दौरान मुखिया फुलेश्वर प्रसाद सिंह ने पंचायत वासियों से अपील की कि प्रत्येक वर्ष स्थानीय पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य इलाकों में अगलगी की कई घटनाएं घटती है। अगलगी की घटना तो एक घर से प्रारंभ होती है लेकिन मिनटों में सैकड़ों घरों को जला कर राख कर देती है। थोड़ी सी असावधानी के कारण अधिक मात्रा में जान-माल की क्षति होती है जिसके कारण हमारे वर्षों की मेहनत की कमाई हुई संपत्ति पल भर में जलकर राख हो जाती है। इसलिए हमें सावधानी पूर्वक घरेलू कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर अग्निशमन कर्मी मंगल किशोर राय ने बताया कि जब तेज हवा चल रही हो तो खाना ना बनाएं। भोजन बनाते समय एक से दो बाल्टी पानी पास में अवश्य रखें। जहां भोजन बनाया जाता है उसके आसपास कोई भी सूखा जलावन ना रखें। दीपक, लालटेन, मोमबत्ती आदि को ऐसी जगह पर ना रखें जहां गिरकर आग लगने की संभावना हो।
इस मौके पर महेंद्र लाल, इंद्र लाल सिंह, लाल बहादुर सिंह, मोहम्मद मुन्ना, बसंत लाल सहनी, हरि नारायण, किरण लाल गणेश आदि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *