नेपाली कांग्रेस का एक शिष्टमंडल बुधवार को धनतोला मुलाबारी निवासी दिवंगत वयोवृद्ध समाजसेवी सीता नाथ गोस्वामी के परिवार वालों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिष्ट मंडल में नेपाल सरकार के पूर्व गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सिटौला के विशेष प्रतिनिधि सहित नेपाली कांग्रेस बाह्यदशी पालिका समिति झापा नेपाल के सभापति आदि लोग उपस्थित हुए। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। साथ ही एक लिखित शोक संवेदना पत्र दिवंगत परिवार के सदस्यों को भेंट करते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।
संवेदना प्रकट करने वाले में नेपाली कांग्रेस बाह्यदशी पालिका समिति झापा नेपाल के सभापति इंद्र बस्नेत, पूर्व मेयर खड्ग प्रसाद राजवंशी, नेपाली कांग्रेस केंद्रीय महाधिवेशन प्रतिनिधि राम प्रसाद दुलाल, कृष्णा कली राजवंशी, प्रदेश महाधिवेशन विश्व नाथ गणेश, प्रेम बहादुर बस्नेत, नेपाल रेड क्रॉस झापा के सवच्योपटर सभापति सुंदर लाल गणेश, संतोष कुमार गणेश, सोमराज ताजपुरिया, संबंधित समिति के वार्ड सदस्य विवेक कुमार गणेश साथ ही मौके पर दिवंगत के जवांई चकचकी झापा निवासी व नेपाली कांग्रेस झापा के पूर्व जिला सचिव एवं केंद्रीय महाधिवेशन प्रतिनिधि दयानंद गोस्वामी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सारस न्यूज टीम, दिघलबैंक।
नेपाली कांग्रेस का एक शिष्टमंडल बुधवार को धनतोला मुलाबारी निवासी दिवंगत वयोवृद्ध समाजसेवी सीता नाथ गोस्वामी के परिवार वालों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिष्ट मंडल में नेपाल सरकार के पूर्व गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सिटौला के विशेष प्रतिनिधि सहित नेपाली कांग्रेस बाह्यदशी पालिका समिति झापा नेपाल के सभापति आदि लोग उपस्थित हुए। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने दिवंगत के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। साथ ही एक लिखित शोक संवेदना पत्र दिवंगत परिवार के सदस्यों को भेंट करते हुए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किया।
संवेदना प्रकट करने वाले में नेपाली कांग्रेस बाह्यदशी पालिका समिति झापा नेपाल के सभापति इंद्र बस्नेत, पूर्व मेयर खड्ग प्रसाद राजवंशी, नेपाली कांग्रेस केंद्रीय महाधिवेशन प्रतिनिधि राम प्रसाद दुलाल, कृष्णा कली राजवंशी, प्रदेश महाधिवेशन विश्व नाथ गणेश, प्रेम बहादुर बस्नेत, नेपाल रेड क्रॉस झापा के सवच्योपटर सभापति सुंदर लाल गणेश, संतोष कुमार गणेश, सोमराज ताजपुरिया, संबंधित समिति के वार्ड सदस्य विवेक कुमार गणेश साथ ही मौके पर दिवंगत के जवांई चकचकी झापा निवासी व नेपाली कांग्रेस झापा के पूर्व जिला सचिव एवं केंद्रीय महाधिवेशन प्रतिनिधि दयानंद गोस्वामी सहित परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply