Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क्यों हुई सीएम नीतीश के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग, आपात स्थिति में गया हवाईअड्डे पर उतारा गया हेलीकॉप्टर।

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की शुक्रवार को गया हवाई अड्डे पर आपात लेंडिंग हुई। वे राज्य में सुखाड़ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वेक्षण करने निकले थे, लेकिन अचानक मौसम खराब हो जाने की वजह से उनके हेलिकॉप्टर को गया में उतारा गया। मुख्यमंत्री के गया ऐयरपोर्ट पर उतरने की सूचना पर जिला प्रशासन व पुलिस एयरपोर्ट के लिए दौड़ पड़ी। इस दौरान करीब दस मिनट तक मुख्यमंत्री ऐयरपोर्ट पर रुके। वहीं, गया के डीएम डॉ त्यागराजन के अनुसार इसे इमरजेंसी लैंडिंग कहना उचित नहीं होगा। मौसम की खराबी की वजह से गया में सीएम के हेलिकॉप्टर को उतारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *