मोहम्मदनगर पंचायत के बालूबाड़ी दलबाड़ी में गुरुवार की रात्रि महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या मामले में बहादुरगंज पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में बहादुरगंज तथा पौआखाली की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नामजद आरोपी अबुनसर तथा आबिद उर्फ कलुवा को पौआखाली मार्केट से गिरफ्तार कर लिया। बहादुरगंज से दोनों आरोपी को किशनगंज जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बहादुरगंज तथा पौआखाली पुलिस सघन छापेमारी में जुटी हुई थी। मामले में गुरुवार को ही अबुनसर को हिरासत में लिया गया था। वहीं कलुआ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार की रात्रि मोहम्मदनगर के बालूबाड़ी गांव की जुबेदा खातून की हत्या कर दी गई थी। जिसमें चार नामजद आरोपी में अबू नज़र, आबिद उर्फ कलुआ, अकलेमा खातून पति फरमान तथा फरमान पिता स्व. पतानु शामिल है।
सारस न्यूज टीम, बहादुरगंज।
मोहम्मदनगर पंचायत के बालूबाड़ी दलबाड़ी में गुरुवार की रात्रि महिला की चाकू से गला रेत कर हत्या मामले में बहादुरगंज पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में बहादुरगंज तथा पौआखाली की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नामजद आरोपी अबुनसर तथा आबिद उर्फ कलुवा को पौआखाली मार्केट से गिरफ्तार कर लिया। बहादुरगंज से दोनों आरोपी को किशनगंज जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर बहादुरगंज तथा पौआखाली पुलिस सघन छापेमारी में जुटी हुई थी। मामले में गुरुवार को ही अबुनसर को हिरासत में लिया गया था। वहीं कलुआ को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार की रात्रि मोहम्मदनगर के बालूबाड़ी गांव की जुबेदा खातून की हत्या कर दी गई थी। जिसमें चार नामजद आरोपी में अबू नज़र, आबिद उर्फ कलुआ, अकलेमा खातून पति फरमान तथा फरमान पिता स्व. पतानु शामिल है।
Leave a Reply