सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार व अन्य चौक-चौराहों में पुलिस के नाक के निचे धड़ल्ले से बिक रही हैं बिहार में प्रतिबंधित लौटरी, स्थानीय पुलिस पाबन्दी लगाने में हो रही नाकाम। लॉटरी और जुआ की लत जिस किसी को लग गई समझें उसकी बर्बादी निश्चित है। लॉटरी और जुआ से आज तक कोई अमीर नहीं बना फिर भी लोग रातों-रात अमीर बनने के चक्कर में अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई लॉटरी में लगाकर बर्बाद हो रहें हैं।
बिहार में लौटरी प्रतिबंध होने के बावजूद पश्चिम बंगाल व सिक्किम के लॉटरी के टिकट बड़े पैमाने पर छत्तरगाछ बाजार व थाना क्षेत्र के अलग-अलग चौक चौराहों में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। शहर से लेकर गांवों तक लॉटरी टिकट बेचने वालों का नेटवर्क फैला हुआ है। छत्तरगाछ में रोजाना करीब तीन से पांच लाख रुपयों की लाॅटरी का धंधा हो रहा है। कुछ विक्रेता तो पॉकेट में टिकट लेकर ग्राहकों को फोन पर बुलाकर या डोर टू डोर जाकर बेचते हैं। इन क्षेत्रों में पचास, एक सौ, दो सौ, चार सौ, पांच सौ रुपए के लॉटरी टिकट के बंडल खुलेआम बिक रही है। गरीब व मजदूर तबके लोग दिन भर मजदूरी करने के बाद अपनी गाढ़ी कमाई से लॉटरी के टिकट खरीदते हैं। टिकट विक्रेता उन्हें लॉटरी लगने का लालच देते हैं, और उनके चंगुल में लोग आसानी से आ जाते हैं। इस प्रकार लॉटरी से कई परिवार आर्थिक परेशानी झेल रहा है। इन क्षेत्रों में लॉटरी का धंधा पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे फल-फूल रहा है। पुलिस प्रशासन कार्रवाई के नाम पर अभी तक न तो कोई छापेमारी की है ना किसी को गिरफ्तार किया है और ना ही कभी प्राथमिकी दर्ज की है। प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का कारोबार इस कदर फैला हुआ है कि सुबह होते ही बंगाल से दलाल लॉटरी टिकट लेकर सब्जी की तरह घर घर और दुकानों में पहुंच जाते हैं। इनको न तो पुलिस का डर है और ना ही किसी प्रशासनिक पदाधिकारी का। वे प्रतिदिन दो शिफ्ट में लॉटरी खपाते हैं। लॉटरी के इस अवैध कारोबार का क्षेत्र में काफी चर्चा है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वैसे तो प्रखंड के अधिकांश जगहों में लॉटरी के टिकटों की बिक्री हो रही है। लेकिन इसका सबसे बड़ा सेंटर छत्तरगाछ और खरखरी है।
वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए छत्तरगाछ कैंप प्रभारी वेदानंद सिंह ने कहा कि इस बात की सूचना लोगों द्वारा अब तक मुझे नही दी गयी है। यदि प्रतिबंधित लॉटरी बिक रही है तो पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।