सारस न्यूज, किशनगंज।
रविवार को किशनगंज जिले के भेड़ियाडांगी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का दीप प्रज्वलित कर विधिवत रुप से उद्घाटन किया। इस दौरान डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि समय की मांग के अनुसार ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण महिलाओं के लिए रोजगार का बेहतर विकल्प है।
इससे दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं भी ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण लेकर अपने लिए रोजगार का सृजन कर सकें। डीएम ने कहा कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में महिलाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र की 28 महिलाएं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को पीएमईजीपी द्वारा एक से लेकर पांच लाख रुपए तक के ऋण के लिए आवेदन कर सकती हैं।
साथ ही ऋण लेने वाली महिलाओं को आनलाइन और आफलाइन फार्म भरवाने में जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारी और कर्मी हर संभव सहयोग करेंगे।वहीं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक प्रवीर कुमार ने कहा कि महिलाओं को प्रशिक्षण के क्रम में आई थ्रेडिग, वैक्स, मैनिक्योर, पेडीक्योर, ब्लीचिग प्रोसेस, क्लीन अप, हर्बल उपचार, डार्क सर्कल दूर करना, थर्मोहर्ब अरोमा थेरेपी और पींपल उपचार सहित कई अन्य प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
एलडीएम इंदु शेखर ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा करने के बाद रोजगार के लिए जो महिलाएं ऋण लेने को इच्छुक होंगी। उन्हें अपने गृह क्षेत्र के नजदीक वाले बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। जिससे कि महिलाएं अपने गृह क्षेत्र में रहकर ही अपने लिए रोजगार का सृजन कर आय अर्जन करने में कामयाब हो। इस दौरान मुख्य रूप से अजमल यजदानी, रजनीकांत, रविन्द्र कुमार, सागर कुमार सोनी सहित कई महिलाएं मौजूद रही।