शुक्रवार आधी रात को छतरगाछ पंचायत वार्ड संख्या तीन कुरेशी बस्ती में दो कच्ची खाली दुकान में अचानक आग लगने से दुकान का टीना का छत व बांस की टाटी जलकर राख हो गया। जिसमें हजारों का टीना व अन्य सामान जलने की बात बतायी जा रही है। आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल पाया है।
कुरेशी बस्ती निवासी मुज्जफर कुरेशी तथा जमशेद कुरेशी के खाली दुकान में अचानक शुक्रवार की आधी रात को आग लगने से दोनों कच्ची खाली दुकान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित ने बताया की जबतक पता चलता तबतक दुकान का सभी टीना और टाटी जलकर राख हो गया था। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय ओपी प्रभारी को दी।
ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचकर युवकों के सहयोग से आग पर काबू पाया। उप मुखिया रौनक अफरोज ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
सारस न्यूज टीम, पोठिया।
शुक्रवार आधी रात को छतरगाछ पंचायत वार्ड संख्या तीन कुरेशी बस्ती में दो कच्ची खाली दुकान में अचानक आग लगने से दुकान का टीना का छत व बांस की टाटी जलकर राख हो गया। जिसमें हजारों का टीना व अन्य सामान जलने की बात बतायी जा रही है। आग लगने के कारणाें का पता नहीं चल पाया है।
कुरेशी बस्ती निवासी मुज्जफर कुरेशी तथा जमशेद कुरेशी के खाली दुकान में अचानक शुक्रवार की आधी रात को आग लगने से दोनों कच्ची खाली दुकान जलकर स्वाहा हो गया। पीड़ित ने बताया की जबतक पता चलता तबतक दुकान का सभी टीना और टाटी जलकर राख हो गया था। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय ओपी प्रभारी को दी।
ओपी प्रभारी दलबल के साथ पहुंचकर युवकों के सहयोग से आग पर काबू पाया। उप मुखिया रौनक अफरोज ने पीड़ित परिवारों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
Leave a Reply