देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रेमनगर रेड लाइट एरिया से बहादुरगंज पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 23 युवतिओ के साथ 4 ग्राहकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में इन दिनों देह व्यापार का धंधा बड़े ही जोर व शोर के साथ चल रहा है। वही पुलिस अधीक्षक किशनगंज के नेतृत्व में कई बार पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी अभियान भी चलाया गया है। छापेमारी के कुछ दिनों तक तो यह धंधा पूरी तरह से बंद रहता है। परंतु पुनः स्थिति जस की तस बन जाती है। इसी कड़ी में बीती शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर रेड लाइट एरिया में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष चितरंजन यादव, पोवाखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम एवं भारी मात्रा में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां छापेमारी के क्रम में पुलिस मौके से 23 युवती के साथ ही साथ चार ग्राहकों को भी गिरफ्तार कर थाना लाई। जहां महिला हेल्प लाइन की अध्यक्ष सहित अन्य महिला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के द्वारा पकड़ाये युवतियों का काउंसलिंग किया गया। जहां काउंसलिंग के क्रम में तीन युवती ने अधिकारियों के समक्ष कहा कि उन्हें प्रेम नगर स्थित लाइट एरिया में तथाकथित कुछ लोगों के द्वारा जबरन धंधा कराया जा रहा था। तदोपरांत पुलिस के द्वारा पीड़िताओं के फर्द बयान के आधार पर कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।

सर्किल इंस्पेक्टर बहादुरगंज शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में मुख्य रुप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन कुमार यादव, थानाध्यक्ष पौआखली आरीज एहकाम, पी एस आई निशाकांत कुमार, पी एस आई खुशबू कुमारी, पी एस आई पल्लवी कुमारी, ए एस आई संजय राजभर सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहे।