देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बहादुरगंज किशनगंज मुख्य मार्ग पर मंगलवार के दिन दो मोटरसाइकिल में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें की दोनों मोटरसाइकिल में सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही घटना को देखते ही तुरंत स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्ति को इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है एवं एक व्यक्ति को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेजा गया है। घायलों में से इलाज में जा रहे हैं एक व्यक्ति का रास्ते में ही मौत हो गया। जहां सूचना पर बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज ले जाकर अन्य तीन घायलों के इलाज में पुलिस जुट गई है।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान साहिल अंसारी 18 वर्ष पिता जुम्मन अंसारी नटवापारा निवासी के रूप में हुई है। मृतक के शव को पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वही साहिल अंसारी की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में गम का माहौल उत्पन्न हो गया।
