• Sun. Oct 5th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिजली संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत शक्ति उपकेन्द्र टेढ़ागाछ में आयोजित हुई बैठक।

सारस न्यूज, किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेन्द्र टेढ़ागाछ में बिजली से संबंधित कई समस्याओं को लेकर कनिय विद्युत अभियंता की अध्यक्षता में सोमवार को एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें दिघलबैंक प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता एम आरसी, सुपर वाईजर सहित सभी मानव बल भी बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से बकाया बिजली बिल, क्षेत्र में हो रही अन्य समस्याओं सहित कई मुद्दों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। वहीं मीटर रिडर से क्षेत्र में हो रही समस्याओं का जानकारी लिया गया और इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन कुमार ने बैठक संबोधित करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ता को हो रही परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जाय। इस अवसर पर सुपर वाईजर संतोष गुप्ता और अशोक कुमार पंडित एवं सभी मीटर रीडर को आदेश दिया गया की बकाया बिजली बिल का शत प्रतिशत राजस्व वसुली करना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी। जहां राजस्व वसुली में दिक्कत आ रही है, ऐसे क्षेत्र के लिए कई टीमें भी गठित कर दी गई है। वहीं आदेश दिया गया की 1000 रुपए अथवा उससे अधिक बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत बिजली का बिल वसुली करना है, एवं 2000 हजार से अधिक बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट देना है। साथ ही ऐसे उपभोक्ता जिसका कनेक्शन बकाया बिजली बिल के कारन पहले काटी गई है और बिना बिजली बिल जमा किये और आरसीडीसी जुर्मान रशिद काटे बिजली कनेक्शन जोड़ा गया है तो उस पर कनिय विद्युत अभियंता द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी।

वहीं प्रशाखा दिघलबैंक के सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन जी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपना बकाया बिजली बिल जमा अवश्य कर दें। प्रखंड में लाॅ वाल्टेज और लगातार बिजली नदारद होने का कारण के बारे में उन्होंने बताया कि यह सभी समस्या जल्द ही दुर हो जाएगी। विभाग और सरकार द्वारा इसके लिए कई कार्य कराये जा रहे है।

बैठक में स्थानिय कनिय विद्युत अभियंता अमर बहादुर, सहायक विद्युत अभियंता प्रमित रंजन, सुपरवाईजर संतोश गुप्ता अशोक कुमार पंडित मीटर रिडर, नेहाल अख्तर, आबिद, अखिलेश, शुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, संतलात, रंजित, राज किशोर, अभय, गोपाल, कमल इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *