सारस न्यूज, किशनगंज।
खाना बनाने के दौरान खगड़ा में गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन युवक झुलस गए। गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के दौरान यह घटना हुई है। युवकों के चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने खगड़ा निवासी विश्वजीत कुमार, रोहित कुमार और सागर मल्लिक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद विश्वजीत और रोहित की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। जबकि घायल सागर मल्लिक का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। वहीं घायलों ने बताया कि गैस पाइप लीक रहने के कारण आग लग गई थी। जिसे बुझाने में तीनों झुलस गए।