सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू ने मंगलवार की शाम रचना भवन में जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ 2010 से लेकर अब तक के सभी गंभीर कांडों को लेकर रिव्यू बैठक आयोजित किया। बैठक में सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने अपने थाना का प्रोग्रेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कुछ थानों के रिपोर्ट मे कुछ कमी पाई गई जिसको लेकर एसपी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों को समय पर निष्पादित करे अगली बार बख्शा नहीं जायेगा। रिपोर्ट में लापरवाही बरतने पर कारवाई की जायेगी। वहीं इस बैठक मे एक एक कर थानाध्यक्ष के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से 2010 से लेकर अब तक के गंभीर कांडों का निष्पादित आंकड़ों के साथ पेंडिंग आकड़ो को भी प्रस्तुत गया। साथ ही शराब कांडों की जनवरी से लेकर अबतक के सभी थानों के द्वारा जप्ती व गिरफ्तारी के साथ शराब कांडों के निष्पादित पर विशेष चर्चा की गई। एसपी के द्वारा शराब कांडों में फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी करने और अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब तस्करों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एसपी ने बैठक में जमीन विवाद के मामले को भी गंभीरता से लेते हुए कांडों के निष्पादन को लेकर विशेष चर्चा कर थानाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश दिए और जमीन विवाद से संबंधित कांडों का जल्द निष्पादन करने की बात कही। साथ ही जनवरी से लेकर अब तक की गई कुल गिरफ्तारी के साथ थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा निकलने वाली गस्ती की टाइमिंग को लेकर भी रिपोर्ट मांगा इस दौरान लगभग सभी थानों के द्वारा गस्ती की टाइमिंग रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। वहीं एसपी ने थाना क्षेत्र में गस्ती पर विशेष नजर के साथ बढ़ाने का भी निर्देश दिया है। सभी थानाध्यक्ष के द्वारा अपने थाना का वर्ष 2010 से लेकर अब तक के गंभीर कांडों के साथ अन्य कांडों का भी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। जिसमें खासकर लूट, चोरी, डकैती, हत्या, रेप सहित कई गंभीर कांडों पर विशेष दिशा निर्देश दिया गया। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि समय पर सभी कांडों को निष्पादित कर चार्ट सीट प्रस्तुत करें। इस दौरान विभिन्न कांडों को लेकर विशेष दिशा निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया। इस बैठक में हेड क्वार्टर डीएसपी अजीत कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार, टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह,गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार, बाहादुरगंज थानाध्यक्ष चित्तरंजन यादव, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।