सारस न्यूज टीम, पोठिया।
पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार गुरुवार को दिव्यांगों को प्रमाण पत्र देने के लिए प्रखंड के कस्बा कलियागंज पंचायत भवन में शिविर लगा। समाज कल्याण विभाग और डीएम के निर्देश पर आयोजित शिविर में नौ पंचायतों के दिव्यांगों का प्रमाण पत्र बनाया गया। शिविर में बीडीओ छाया कुमारी व स्थानीय मुखिया नैमुल हक मौजूद रहे।
शिविर में कस्वा कलियागंज, डुबानोचि, मिर्जापुर, बुढनई, फाला, भोटाथाना, कोल्था, रायपुर व छतरगाछ पंचायत से दिव्यांग पहुंचे एवं यूडीआईडी कार्ड बनवाने को लेकर आवेदन दिया। दोपहर तीन बजे तक कुल 9 पंचायतों से 58 आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव सहित संबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधियों सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।