Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

तीन माह पूर्व हवाकोल पंचायत में सड़क का कराया गया था निर्माण, पहली बाढ़ में ही हो गई धराशायी, नवनिर्मित सड़क का विभाग कराए मरम्मत ताकि राहगीर चिंतामुक्त होकर चल सकें।

सारस न्यूज टीम, टेढ़ागाछ।

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित हवाकोल मध्य विद्यालय से हवाकोल कब्रिस्तान तक जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क हाल के दिनों में आई बाढ़ की वजह से कई जगहों पर धराशायी हो गई है। जिस कारण यहां के लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। नवनिर्मित सड़क ऐसी हो गई है कि लोगों को यहां से गुजरने में कतरने लगे हैं। जदयू पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद मंडल ने बताया कि सड़क दुघर्टना को दावत दे रहा है। वहीं संवेदक व संबंधित विभाग कुम्भकरणी निंद्रा में सो रही है।

सड़क में गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किए जाने से सड़क तीन माह पूर्व सड़क निर्माण की गई है। संवेदक द्वारा अबतक सड़क का साइड फिलिंग कार्य नहीं की गई है जिससे स्थानीय ग्रामीणों में संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ रोष व्याप्त है। बताते चलें कि मध्य विद्यालय हवाकोल एवं हवाकोल घाट से कब्रिस्तान होते हुए प्रधानमंत्री सड़क में मिलने वाली सड़क तीन माह पूर्व सड़क बनाकर तैयार किया गया है। ज्ञात हो कि पहली ही बाढ़ में ही सड़क ध्वस्त हो चुका है। जो संवेदक के लापरवाही को उजागर करता है।

वहीं राहगीरों का कहना है कि सड़क का आजतक मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। जिससे राहगीरों को दुघर्टना की चिंता सता रही है। संवेदक और विभाग का ध्यान आकृष्ट करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग से मरम्मती कार्य कराने की मांग की है। ताकि राहगीर चिंता मुक्त होकर इस सड़क पर आवाजाही कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *