पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाच्छ पंचायत क्षेत्र के इन्दरपुर बलासन बांध के ऊपर टोटो चढ़ाने के दौरान अचानक टोटो बन्द होने से सवारी सहित टोटो बांध के नीचे गिर गया। जिससे चालक सहित टोटो पर सवार दो महिला एक डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल हो गई है। स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वार सभी घायलों को इलाज हेतु रेफ़रल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाया गया। जहा चिकित्सक द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में टोटो चालक अब्दुस सलाम 60 ग्राम दरीगांव, नूर बानू बेगम 25 पति मु. तंजीर कों काफी चोटे आई हैं। तथा ढ़ेड वर्षीय बच्ची तराना नाज़ पिता मु. तंजीर कों सर पर गहरी चोट लगी हैं। चिकित्सक ने तीनो कों बेहतर इलाज हेतु सदर एमजीएम किशनगंज रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल में बच्ची की नाजुक स्थित कों देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सिलीगुड़ी रेफर कर दिया। जहा बच्ची और उसकी माँ का इलाज जारी हैं। घटना के संबंध में ग्रामीण मु. लतीफ ने बताया कि इंदरपुर बलासन के पास जब टोटो चालक अब्दुल सलाम टोटो पर सवार बृद्ध महिला अवेदा खातुन, नूर बानो बेगम तथा नूर बानो बेगम की डेढ़ वर्षीय बच्ची तराना नाज सभी निवासी भोटाथाना रहमतपुर कों दरीगांव से लेकर उनके घर रहमतपुर ले जा रहा था। इसी दौरान इन्दरपुर बलासन बांध के समीप बांध के ऊँचाई पर चढ़ाते समय यह घटना घटित हुई हैं।
सारस न्यूज, पोठिया।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाच्छ पंचायत क्षेत्र के इन्दरपुर बलासन बांध के ऊपर टोटो चढ़ाने के दौरान अचानक टोटो बन्द होने से सवारी सहित टोटो बांध के नीचे गिर गया। जिससे चालक सहित टोटो पर सवार दो महिला एक डेढ़ वर्षीय बच्ची घायल हो गई है। स्थानीय ग्रामीण व परिजनों के द्वार सभी घायलों को इलाज हेतु रेफ़रल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाया गया। जहा चिकित्सक द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों में टोटो चालक अब्दुस सलाम 60 ग्राम दरीगांव, नूर बानू बेगम 25 पति मु. तंजीर कों काफी चोटे आई हैं। तथा ढ़ेड वर्षीय बच्ची तराना नाज़ पिता मु. तंजीर कों सर पर गहरी चोट लगी हैं। चिकित्सक ने तीनो कों बेहतर इलाज हेतु सदर एमजीएम किशनगंज रेफर कर दिया। वही सदर अस्पताल में बच्ची की नाजुक स्थित कों देखते हुए बेहतर इलाज हेतु सिलीगुड़ी रेफर कर दिया। जहा बच्ची और उसकी माँ का इलाज जारी हैं। घटना के संबंध में ग्रामीण मु. लतीफ ने बताया कि इंदरपुर बलासन के पास जब टोटो चालक अब्दुल सलाम टोटो पर सवार बृद्ध महिला अवेदा खातुन, नूर बानो बेगम तथा नूर बानो बेगम की डेढ़ वर्षीय बच्ची तराना नाज सभी निवासी भोटाथाना रहमतपुर कों दरीगांव से लेकर उनके घर रहमतपुर ले जा रहा था। इसी दौरान इन्दरपुर बलासन बांध के समीप बांध के ऊँचाई पर चढ़ाते समय यह घटना घटित हुई हैं।
Leave a Reply