Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाया गया सदस्यता अभियान।

सारस न्यूज़ टीम, बहादुरगंज।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बहादुरगंज का सदस्यता अभियान नगर मंत्री धीरज सिन्हा एवं नगर सह मंत्री काबुल सिन्हा के नेतृत्व में नेहरू कॉलेज बहादुरगंज एवं क्रिएटिव एजुकेशन पॉइंट से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

मौके पर नगर मंत्री धीरज सिन्हा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के व्यापक संदर्भों में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है जो सदैव दलगत राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य करती है। छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए वर्षभर सक्रिय रहनेवाला एक मात्र छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद है। विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करती है।

वही नगर सदस्यता प्रभारी काबुल सिन्हा ने बताया कि 20 अगस्त से 5 सितंबर तक प्रखण्ड में एक हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे बिहार में पांच लाख एवं पूरे देश में एक करोड़ सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है। मौके पर मौके पर मुकेश सिन्हा, सुमन सिंह, सुरज सिन्हा, मानव सिन्हा, अदनान आलम, अदिब कौसर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *