सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को सुबह करीब दस बजे किशनगंज जिले के ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल -1 में कार्यरत कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के किशनगंज स्थित तीन ठिकाने पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर निगरानी विभाग की छापेमारी की गई। साथ ही कार्यपालक अभियंता के पटना स्थित दो ठिकाने पर भी विजिलेंस की टीम ने छापेमारी कर रही है। निगरानी की 13 सदस्यीय टीम ने किशनगंज में अभियंता संजय कुमार राय के रूईधाशा स्थित आवास और उसके द्वारा रखे गए निजी इंजीनियर ओम प्रकाश यादव के लाइनपाड़ा आवास और कार्यालय के कैशियर खुर्रम सुल्तान के लाइनपाड़ा स्थित आवास पर छापेमारी की गई।

निगरानी की छापेमारी में ग्रामीण कार्य विभाग के निजी इंजीनियर ओमप्रकाश यादव के घर से करीब तीन करोड़ रुपये नकदी और विभाग के कैशियर के घर से करीब एक करोड़ रुपये नकदी बरामद हुआ है। कुल कितनी राशि है इसके लिए मशीन मंगाई गई है और मशीन से नोटों की गिनती का कार्य जारी है।
टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी के डीएसपी अरूण कुमार पासवान ने बताया कि किशनगंज ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-1 के अभियंता संजय कुमार राय और उनके द्वारा रखे गए निजी इंजीनियर ओम प्रकाश यादव और कैशियर खुर्रम सुल्तान के घर छापेमारी की गई। इस दौरान निजी इंजीनियर के घर से करीब तीन करोड़ रुपये नकदी और कैशियर के घर से करीब एक करोड़ रुपये नकदी बरामद हुई है।

कुल कितनी राशि है इसके लिए नोट गिनने की मशीन मंगा कर नोटों की गिनती की जा रही है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को निगरानी में कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद पटना स्थित उनके दो ठिकाने और किशनगंज में तीन ठिकाने पर छापेमारी की गई है। समाचार लिखे जाने तक कार्यपालक अभियंता के आवास से कई अहम दस्तावेज मिलने की बात भी आ रही है। इस बाबत सारस न्यूज लगातार अपडेट जानकारी हासिल करने में जुटी हुई हैं। ताजा और सटीक जानकारी के लिए सारस न्यूज के साथ जुड़े रहें।