सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार कों पहाड़कट्टा थाना पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। घटना के संबंध में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जब पुलिस रात्रि गस्ती कर रही थी तब हैकलबाड़ी चौक के पास विष्णु यादव पिता स्व. जमुना यादव साकिन हैकलबाड़ी शराब पीकर उत्पात मचा रहा था। पुलिस ने नशे की हालत में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जाँच हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। जहाँ चिकित्स्क ने शराब पीने की पुष्टि की। गिरफ्तार अभियुक्त विष्णु यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के साथ कांड दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।