सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
रविवार अहले सुबह शहर के कुछ हिस्सों में विद्युत सेवा ठप रहने के कारण लोग परेशान रहे। सुबह मौसम बदलने व तेज बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप रहा। शहर के तेघरिया, नेपाल गढ़ कॉलनी, तांती बस्ती, कसेरा पट्टी, ठाकुरवाड़ी के हिस्सों में रविवार को 17 घंटे तक बिजली नहीं रही। विद्युत बंद रहने का कारण ट्रांसफार्मर का खराब रहना बताया गया। बिजली बोर्ड के सहायक सहायक अभियंता कुमार विशाल ने बताया कि कुछ फाल्ट होने के कारण कई हिस्सों में विद्युत ठप रहा। वहीं शीतला मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर उड़ने के कारण क्षेत्र में बिजली ठप रही। खबर प्रेषण तक ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य जारी है।