Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज में तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महाेत्सव का शुभारंभ, पहले दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना, आरती एवं प्रतिमा दर्शन कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

नगर पंचायत ठाकुरगंज स्थित नेताजी सुभाष मार्केट में मंगलवार काे तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महाेत्सव का शुभारंभ हुआ। गणेश महोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ पर पंडित सुनील मिश्रा द्वारा गणेश प्रतिमा की स्थापना कराकर आरती उतार लड्डुओं का प्रसाद भगवान गणेश को अर्पित किया। श्रद्धालु भक्तजनों ने पूजा-अर्चना कर सारे कष्ट बाधाओं हरने की भगवान गणेश से प्रार्थना की। महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर पुरोहित के द्वारा प्रथम दिन भगवान श्री गणेश का दुध से अभिषेक किया गया। मुख्य यजमान सुमीत राज यादव ने पत्नी मन्नु देवी सहित पुजारी सुनील मिश्रा के सान्निध्य में अभिषेक किया। स्टुडेंट युथ क्लब, ठाकुरगंज द्वारा वर्ष 2013 से आयोजित तीन दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव में पहले दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना, संध्या आरती एवं प्रतिमा दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गणेश महोत्सव काे लेकर भव्य पंडाल बनाए गए हैं। भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई तथा पूजा पंडाल को फूलों एवं आधुनिक रुप से बिजली से सजावट की गई है। तीन दिन तक चलने वाले इस त्योहार को लेकर श्रृद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा।
 
वहीं भगवान गणेश चतुर्थी महोत्सव के संबंध में पुरोहित सुनील मिश्रा ने कहा कि शिवपुराण के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को ही मंगलमूर्ति भगवान गणेशजी का जन्म हुआ था। अपने माता-पिता की परिक्रमा लगाने के कारण शिव-पार्वती ने उन्हें विश्‍व में सर्वप्रथम पूजे जाने का वरदान दिया था। तभी से भारत में गणेश पूजा-आराधना का प्रचलन है। प्राचीन काल में बालकों का विद्या-अध्ययन आज के दिन से ही प्रारंभ होता था। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं के आदिदेव महादेव के पुत्र गणेशजी का स्थान विशिष्ट है। कोई भी धार्मिक उत्सव, यज्ञ, पूजन इत्यादि सत्कर्म हो या फिर विवाहोत्सव या अन्य मांगलिक कार्य हो, गणेशजी की पूजा के बगैर शुरू नहीं हो सकता। निर्विघ्न कार्य संपन्न हो इसलिए शुभ के रूप में गणेशजी की पूजा सबसे पहले की जाती है। पूजा अर्चना के दौरान क्लब के अध्यक्ष कन्हैया लाल महतो ने क्षेत्र में आपसी भाईचारगी को बनाए रखने के लिए भगवान गणेश के आशीर्वाद की कामना करते हुए कहा कि बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के प्रतीक भगवान गणेश की हम सबों पर कृपा हो और हमारे विकास की राह मे आ रही सभी बधाओं को वे दूर करें ताकि हम एक मजबूत और जीवंत क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ सकें।

इस बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी एवं भगवान गणेश के दर्शन कर श्रद्धालुओं ने घर-परिवार सहित क्षेत्र में सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कन्हैया लाल महतो, बिजली सिंह व देवकी अग्रवाल, सचिव मो. सालिम अहमद, सह- सचिव संजय सिन्हा, संयोजक अमित सिन्हा, सह-संजोजक अतुल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पन्ना सिंह, प्रशांत पटेल, धर्मेंद्र दास, इंद्रजीत चौधरी, आनंद गोस्वामी, पवन गुप्ता, निखिल प्रभात, रमन चौधरी, चंद्रकांत गौतम, मिथलेश झा, जयंत कुमार, कन्हैया यादव, सूरज गुप्ता, राहुल पासवान, प्रह्लाद झा, अभिषेक पोद्दार आदि ने मौजुद रह पूजा अर्चना कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *