Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फिर भारतीय क्षेत्र दिघलबैंक में घुस आया नेपाल के जंगल से एक हाथी, कई एकड़ में लगी धान की फसल को किया नुकसान।

सारस न्यूज, दिघलबैंक।

सोमवार की देर रात एक बार फिर नेपाल के जंगल से एक हाथी भारतीय क्षेत्र दिघलबैंक प्रखंड के में घुस गया एवं कई एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर डाला। हालांकि किसी जान माल की क्षति तो नहीं हुई। लेकिन हाथी ने अपने सामने आए एक गाय के बच्चे को सूढ़ से उठाकर पटक कर घायल दिया।

दिघलबैंक प्रखंड के धनतोला पंचायत के डोरिया गांव के लोग जब मंगलवार की सुबह अपने घरों से निकले तो लोगों ने खेतों में एक हाथी को देखा। हाथी के पुन: क्षेत्र में घुसने की खबर आस पास के गांवों में फैल गई और हाथी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की भीड़ देख हाथी खेत में इधर-उधर दौड़ लगाने लगा जिससे डोरिया गांव में भगदड़ मच गई।

हाथी ने कई एकड़ में लगी धान की फसल को रौंद डाला। इसी क्रम में हाथी के सामने आए डोरिया गांव के फागू लाल का गाय का बछड़ा को सूढ़ से पकड़ पटक दिया, जिससे बछड़ा घायल हो गया। मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे हाथी के पुन: नेपाल की ओर चले जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। बताते चलें कि अगस्त महीने में दिघलबैंक प्रखंड में तीसरी बार हाथी क्षेत्र में प्रवेश किया है। हालांकि इस मर्तवा केवल एक हाथी ही क्षेत्र में घुसा था लेकिन इससे पूर्व हाथियों का झुंड क्षेत्र में घुसकर खेत में लगे फसलों को बर्बाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *